Friday 17 March 2017

Gk quiz

Leave a Comment
✅✅ *कैंसर बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए और उनसे बचाव के लिए जीनोमिक्स और मेडजिनोम कंपनी की तरफ से किस नाम से नई तकनीकी विकसित की है ??*
(A) कीमोट्रैक
(B) मेडीट्रैक
(C) जीनोट्रैक
(D) ओंकोट्रैक ✔
✅✅ *08 मार्च 2017 को किस देश के हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेट्स ने मृत्यु दंड का बिल पारित किया है ??*
(A) फिलीपींस ✔
(B) मलेशिया
(C) अमेरिका
(D) पेरू
✅✅ *वसुंधरा राजे ने राजस्थान बजट 2017-18 पेश किया है, राजस्थान के बजट के सम्बन्ध में कौन सा तथ्य सही है ??*
(A) बजट में राज्य में एक लाख से ज्यादा कृषि कनेक्शन और 17, 00, 000 से अधिक घरेलू कनेक्शन जारी किए जाने की बात कही गई है।
(B) बजट में महिलाओं की लगभग 1000 मिल्क सोसाइटी के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं।
(C) आगामी वर्ष में 3500 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी।
(D) उपरोक्त सभी ✔
✅✅ *रविचंद्रन अश्विन और किस अन्य गेंदबाज की भारतीय जोड़ी आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने वाली स्पिनरों की पहली जोड़ी बनी ??*
(A) रविंद्र जडेजा ✔
(B) अमित मिश्रा
(C) जयंत यादव
(D) प्रज्ञान ओझा
✅✅ *सरकार ने आगामी खरीफ बुवाई सत्र से फसल बीमा पॉलिसी सुविधा का लाभ लेने के लिए किस पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है ??*
(A) वोटर आईडी
(B) आधार ✔
(C) पैन कार्ड
(D) ड्राइविंग लाइसेंस
✅✅ *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे एवं हाशिए पर रहने वाले मछुआरों के लिए कितने करोड़ रुपए तक ऋण मुहैया कराने के लिए 08 मार्च 2017 को एक योजना घोषित की ??*
(A) एक करोड़ ✔
(B) दस करोड़
(C) पचास करोड़
(D) एक लाख
✅✅ *11वां पूर्वोत्तर व्यवसाय सम्मेलन (एनईबीएस) 09 मार्च 2017 से किस शहर में प्रारंभ हुआ है ??*
(A) नई दिल्ली ✔
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
✅✅ *केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति इरानी ने विशेषकर, महिला हथकरघा बुनकरों और हस्तशिल्प कारीगरों के लिए नई श्रेणी के पुरस्कार की घोषणा की है, इन पुरस्कारों का नाम क्या है ??*
(A) सरोजनी नायडू राष्ट्रीय पुरस्कार
(B) कमलादेवी चट्टोपाध्याय राष्ट्रीय पुरस्कार ✔
(C) दुर्गा भाभी राष्ट्रीय पुरस्कार
(D) सुचेता कृपलानी राष्ट्रीय पुरस्कार
✅✅ *खेल मंत्री ने महिला खिलाड़ियों की शिकायतों के समाधान के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने का निर्णय लिया है। वर्तमान खेल मंत्री का नाम क्या है ??*
(A) मनोज सिन्हा
(B) सर्वानन्द सोनोवाल
(C) विजय गोयल ✔
(D) किरण बेदी
✅✅ *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर किस स्थान पर महिला सरपंचों के राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित किया ??*
(A) नागपुर
(B) चेन्नई
(C) हैदराबाद
(D) गांधी नगर ✔
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment